हॉलीवुड में काम करना चाहती है तृप्ति डिमरी.
मुंबई, 27 जुलाई बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी हॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहती है।
तृप्ति डिमरी इन दिनों फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इससे पहले से तृप्ति डिमरी फिल्म ‘एनिमल’ की सफलता का लुत्फ उठा रही थीं, जिसके जरिए उन्हें ‘नेशनल क्रश’ का टैग भी मिला। तृप्ति डिमरी ने अब हॉलीवुड फिल्मों में जाने की इच्छा जताई है।
चर्चा है कि तृप्ति पश्चिमी फिल्म उद्योगों में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए एक एजेंट की तलाश कर रही हैं और वह किसी फिल्म में एक छोटा सा हिस्सा लेने के लिए भी तैयार हैं, जो उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
तृप्ति डिमरी ने कहा, ‘यदि मुझे कहीं एक छोटा सा किरदार भी मिल जाता है तो मुझे लगेगा कि यह वाकई मददगार होगा, क्योंकि मुझे हॉलीवुड के अभिनेताओं के काम करने का तरीका बहुत पसंद है।
सियासी मियार की रीपोर्ट