Monday , December 30 2024

मेघालय : पर्यटकों को सोहरा, डॉकी जाने से रोकने की कोशिश के आरोप में आईएलपी समर्थक गिरफ्तार..

मेघालय : पर्यटकों को सोहरा, डॉकी जाने से रोकने की कोशिश के आरोप में आईएलपी समर्थक गिरफ्तार..

शिलांग, 27 जुला। मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में पर्यटकों को सोहरा और डॉकी जाने से रोकने की कोशिश करने के आरोप में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) समर्थक कम से कम 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि सोहरा और डॉकी में शुक्रवार को पर्यटकों की आवाजाही कुछ समय के लिए प्रभावित हुई, जब हिनीएवट्रेप नेशनल यूथ फ्रंट (एचएनवाईएफ) से जुड़े आईएलपी समर्थक कार्यकर्ताओं ने असम से इन स्थानों पर आए कुछ पर्यटकों को रोकने की कोशिश की।

पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर नोंगतिंगर ने कहा, ‘‘जिला प्राधिकारियों ने सोहरा और डॉकी जाने वाले पर्यटकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। पर्यटकों की यात्रा में किसी भी बाधा को रोकने के लिए इस मार्ग पर कुछ स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।’’

नोंगतिंगर ने कहा, ‘‘हमने पर्यटकों को सोहरा और डॉकी जाने से अवैध तरीके से रोकने के लिए उम्टीनगर शहर में एचएनवाईएफ के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।’’

उपमुख्यमंत्री प्रीस्टोन टिनसोंग ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। लोग प्रकृति का आनंद लेने के लिए मेघालय आ रहे हैं। हम दोबारा ऐसी चीजें होने नहीं देंगे।’’

एचएनवाईएफ राज्य में ‘इनर लाइन परमिट’ (आईएलपी) लागू करने की मांग कर रहा है। उसके अध्यक्ष सदोन बलाह ने कहा कि समूह ने ऐसी कार्रवाई का आह्वान किया है, ताकि सरकार को राज्य के बाहर से आने वाले पर्यटक वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने वाली नीति लागू करने के लिए मजबूर किया जा सके।

टिनसोंग ने कहा कि मेघालय सरकार राज्य में आईएलपी लागू करने के लिए केंद्र के साथ दृढ़तापूर्वक बातचीत कर रही है।

आईएलपी एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज है, जो भारत सरकार द्वारा एक भारतीय नागरिक को सीमित अवधि के लिए देश के भीतर ही किसी संरक्षित क्षेत्र में यात्रा की अनुमति देने के लिए जारी किया जाता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट