04 अगस्त से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी वेब सीरीज दस जून की रात..
मुंबई, । बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर की वेबसीरीज दस जून की रात जियो सिनेमा पर 04 अगस्त से स्ट्रीम होगी। वेब सीरीज दस जून की रात में तुषार कपूर के साथ बिगबॉस फेम प्रियंका चाहर चौधरी की मुख्य भूमिका होगी। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है। यह कॉमेडी-थ्रिलर सीरीज रानीगंज शहर पर आधारित होने वाली है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इस सीरीज में तुषार कपूर का किरदार भाग्येश के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसे लोग पनौती भी समझते हैं, क्योंकि जब वह पैदा हुए तो थिएटर बंद हो गया और स्कूल गए तो छत गिर गई। वहीं, अब पनौती का एकमात्र सपना अपने थिएटर को फिर से खोलना और अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाना है। जियो सिनेमा पर दस जून की रात 04 अगस्त को स्ट्रीम होने वाली है। इस सीरीज को तबरेज खान ने निर्देशित किया है। इसे सचिन मोहिते ने जसवंद एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले निर्मित किया गया है। एकता कपूर इसकी सह-निर्माता हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट