Tuesday , December 31 2024

30 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार चलेगी इंदौर-कोटा स्पेशल ट्रेन..

30 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार चलेगी इंदौर-कोटा स्पेशल ट्रेन..

इंदौर, । पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा इंदौर-कोटा-इंदौर रूट पर 30 जुलाई से 20 अगस्त प्रति मंगलवार एक विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। इंदौर से इस ट्रेन का नंबर 09803 रहेगा तथा मंगलवार रात 10.40 बजे यह ट्रेन इन्दौर से रवाना होकर अगले दिन बुधवार सुबह 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन का नंबर 09804 रहेगा तथा कोटा से मंगलवार दोपहर 2.10 बजे चलकर रात 9:00 बजे इंदौर पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में इसका ठहराव देवास, उज्जैन, नागदा, महिदपुर रोड, विक्रमगढ़ आलोट, चौमहला, सुवासरा, शामगढ़, भवानी मंडी और रामगंज मंडी स्टेशनों पर रहेगा। कुल 22 एलएचबी कोच की इस ट्रेन में सामान्य कोच के अलावा स्लीपर, थर्ड एसी, सेकंड एसी और फर्स्ट एसी श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट