Wednesday , December 25 2024

जम्मू आधार शिविर से 1831 तीर्थयात्रियों का नया जत्था अमरनाथ यात्रा पर रवाना..

जम्मू आधार शिविर से 1831 तीर्थयात्रियों का नया जत्था अमरनाथ यात्रा पर रवाना..

जम्मू, 29 जुलाई । ‘बम बम भोले’ का जयकारा लगाते हुए 1831 तीर्थयात्रियों का नया जत्था सोमवार को जम्मू-कश्मीर के भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।
तीर्थयात्री 63 वाहनों के काफिले में पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों के लिए रवाना हुए। इनमें से बालटाल के लिए 568 तीर्थयात्री और पहलगाम के लिए 1263 तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आधार शिविर से रवाना हुए।
गौरतलब है कि गत वर्ष 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में बाबा बफार्नी के दर्शन किये थे। इस वर्ष 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को संपन्न होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट