इजरायल ने लेबनान में 15 ठिकानों पर दागे गोले..
साउथ लेबनान, लेबनान के आंदोलन हिजबुल्लाह के खिलाफ धमकियों के बाद इजरायली सेना ने पूर्वी और दक्षिणी लेबनान में 15 बस्तियों पर गोलाबारी की है।
लेबनानी न्यूज चैनल अल मनार ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। गौरतलब है कि इजरायल ने शनिवार को हिजबुल्लाह पर गोलान हाइट्स पर गोलाबारी करने का आरोप लगाया था।
चैनल के अनुसार इजरायल ने पूर्वी लेबनान के बालबेक क्षेत्र में तराईय्या शहर पर गोलाबारी की। वहीं, दक्षिणी लेबनान के बिंट जबील जिले में आयता अश शब, यारून, रामयेह और ऐतरौन की बस्तियों पर बमबारी की। इसके साथ ही इजरायल की सीमा के पास मरजायून जिले में खियाम, कफरकेला, मीस एल जबल और मरकाबा शहरों पर भी बमबारी की। इसके अलावा इजरायली सेना ने बोर्ज एल चमली, अल अब्बासिया, टायर, तैर हरफा, नकौरा और चिहिन शहरों पर हमला किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट