Sunday , December 29 2024

वेनेज़ुएला के चुनाव निकाय ने मादुरो को राष्ट्रपति पद के चुनाव में विजेता घोषित किया,,..

वेनेज़ुएला के चुनाव निकाय ने मादुरो को राष्ट्रपति पद के चुनाव में विजेता घोषित किया,,..

कराकस, वेनेजुएला की राष्ट्रीय चुनाव परिषद ने श्री निकोलस मादुरो को रविवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में विजयी घोषित किया है। चुनाव निकाय के अध्यक्ष एल्विस एमोरोसो ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राष्ट्रीय चुनाव परिषद … श्री निकोलस मादुरो मोरोस… को 28 जुलाई को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में छह साल की अवधि के लिए वेनेजुएला केराष्ट्रपति के रूप में चुने जाने की मान्यता दी है।” इस घोषणा के बाद श्री एमोरोसो ने वेनेजुएला की राजधानी कराकस में राष्ट्रीय चुनाव परिषद के मुख्यालय में श्री मादुरो को हस्ताक्षरित दस्तावेज़ सौंपा, जिसमें देश में मान्यता प्राप्त राजनयिक, राज्यपाल और कैबिनेट के सदस्य, अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सियासी मियार की रीपोर्ट