Thursday , January 2 2025

हमास ने तेहरान में इजरायली हमले में पोलित ब्यूरो प्रमुख हनीयेह की मौत की पुष्टि की..

हमास ने तेहरान में इजरायली हमले में पोलित ब्यूरो प्रमुख हनीयेह की मौत की पुष्टि की..

तेहरान,। हमास के पोलित ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हनीयेह ईरान की राजधानी तेहरान में अपने आवास पर इजरायली हमले में मारे गए हैं।
यह जानकारी फिलिस्तीनी आंदोलन हमास ने बुधवार को दी। हमास ने टेलीग्राम पर कहा, “इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास हमारे महान फिलिस्तीनी लोगों के पुत्रों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है … आंदोलन के प्रमुख इस्माइल हनीयेह … ईरान के नए राष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद तेहरान में अपने आवास पर एक विश्वासघाती ज़ायोनी (इजरायली) हमले में मारे गए।”

सियासी मियार की रीपोर्ट