जब अभिनेत्रियों ने अपनी लिपस्टिक के रंग में किया बदलाव…
मुंबई, 01 अगस्त। विक्रम भट्ट ने बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने से पहले ‘अग्निपथ’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘जुनून’ जैसी फिल्मों के अस्टिटेंट डायरेक्टर रहे। उन्होंने महेश भट्ट और शेखर कपूर के साथ मिलकर काम किया। उन्होंने ‘राज’ जैसी कई डरावनी में फिल्में बनाई। उन्होंने कई मल्टीस्टारर फिल्मों की कमान संभाली। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि फिल्म के सेट पर सबसे ज्यादा अभिनेत्रियों के झगड़ों ने परेशान किया है। विक्रम भट्ट ने बताया कि निर्देशक बनने से पहले मैं 10 साल तक अस्सिटेंट के रूप में काम कर चुका हूं। तब कोई मेकअप वैन नहीं थी। मैंने 2 अभिनेत्रियों के साथ बहुत-सी फिल्में की हैं और उनमें से किसी को भी इस बात की चिंता नहीं थी कि वह सीन में क्या पहनेगी, लेकिन उन्हें हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि दूसरी ने क्या पहना है। विक्रम भट्ट ने बताया कि अभिनेत्रियों अपनी लिपस्टिक के रंग और आईशैडो की शेड्स को बहुत चालाकी से बदल देती थीं। विक्रम ने खुशी जाहिर की उनकी हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्लडी इश्क’ के सेट पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिल्म में अविका गौर लीड रोल में हैं। फिल्म’1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ के विक्रम ने दूसरी बार अविका के साथ का किया। उन्होंने अविका के सेट पर व्यवहार की तारीफ की। उन्होंने कहा, वह घमंडी नहीं है।
सियासी मियार की रीपोर्ट