पाकिस्तान : कुर्रम जिले में हिंसक झड़पों में शामिल जनजातियों ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए..
पेशावर, 02 अगस्त पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिमी कुर्रम जिले में हिंसक झड़पों में शामिल जनजातियों ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके बाद हिंसा रूक गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
लगभग एक सप्ताह से जारी हिंसक झड़पों में 50 लोगों की मौत हो गई और 225 से अधिक लोग घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिरगा (स्थानीय पंचायत) नेताओं के हस्तक्षेप के बाद शांति समझौता किया गया।
उपायुक्त जावेद उल्लाह महसूद ने कहा कि शांति समझौते के बाद अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में झड़पें बंद हो गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शांति समझौता कुर्रम जिले में संघर्षरत शिया और सुन्नी गुटों के बीच दो अलग-अलग आयोजित जिरगा बैठकों में हुआ। दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों ने समझौते पर हस्ताक्षर किये।
समझौते के तहत दोनों जनजातियां सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने में सरकार के साथ सहयोग करने पर सहमत हुईं। समझौते के अनुसार, शांति समझौते का उल्लंघन करने वाले किसी भी पक्ष को 12 करोड़ रुपये तक का जुर्माना देना होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट