Monday , December 30 2024

फिलीपींस में इमारत में आग लगने से 11 लोगों की मौत…

फिलीपींस में इमारत में आग लगने से 11 लोगों की मौत…

मनीला, 02 अगस्त । फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक वाणिज्यिक इमारत में शुक्रवार सुबह आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी। स्थानीय रेडियो ने एक ग्रामीण अधिकारी नेल्सन टाय के हवाले से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्निशामकों और चश्मदीदों की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, इमारत के अंदर 11 शव बरामद किये गये।श्री टाय ने बताया कि मृतकों में इमारत के मालिक की पत्नी भी शामिल है, जिसका शव तीसरी मंजिल पर पाया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट