एनएसई ने निवेशकों को ‘गारंटीड रिटर्न’ का दावा करने वाली संस्था के प्रति किया आगाह..
नई दिल्ली, 02 अगस्त । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने निवेशकों को शेयर बाजार में निवेश पर ‘गारंटीड रिटर्न’ का दावा करने वाली एक संस्था के प्रति शुक्रवार को आगाह किया।
एक्सचेंज को उसके पंजीकृत शेयर ब्रोकर के एक अधिकृत व्यक्ति द्वारा ‘गारंटीड रिटर्न’ की पेशकश करने और निवेशकों से ऐसे सुनिश्चित रिटर्न पर ‘कमीशन’ वसूलने की जानकारी मिलने के बाद उसने यह बयाज जारी किया।
एनएसई ने एक बयान में कहा, ‘‘एक्सचेंज के संज्ञान में यह बात लाई गई कि हमारे एक पंजीकृत शेयर ब्रोकर के अधिकृत व्यक्ति अमित लिल्हारे विभिन्न पतों के जरिये परिचालन करते हुए शेयर बाजार में निवेश पर सुनिश्चित/गारंटीकृत रिटर्न देने का दावा कर रहा है और अपने व्यक्तिगत बैंक खातों में निवेशकों से ऐसे सुनिश्चित/गारंटीकृत रिटर्न पर ‘कमीशन’ ले रहा है।’’
एक्सचेंज ने कहा कि वह सदस्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की प्रक्रिया में है। इससे पहले फरवरी में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों को उन अपंजीकृत संस्थाओं में पैसा लगाने को लेकर आगाह किया था, जो निवेश पर सुनिश्चित या असाधारण रूप से अधिक ‘रिटर्न’ का वादा करती हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट