स्मार्टफोन पोको एम6 प्लस भारत में लॉन्च -108एमपी कैमरे से है लैस…
नई दिल्ली, 03 अगस्त । भारत में स्मार्टफोन पोको एम6 प्लस को लॉन्च कर दिया गया है। पोको के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 120 एचझेड एलसीडी डिस्प्ले, 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 108एमपी रियर कैमरा और 5030 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पोको एम6 प्लस 120 एचझेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.79 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है और फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2400 गुणा1080 पिक्सल है और हाई ब्राइटनेस मोड में इसकी पीक ब्राइटनेस 550 निट्स है (सामान्य ब्राइटनेस 450 निट्स है)। इस स्मार्टफोन में अड्रेनो ए 613 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4जेन 2 एई प्रोसेसर मौजूद है। इस प्रोसेसर के साथ 8जीबी तक रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन की बैटरी 5,030 एमएएच की बैटरी और 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। ये फोन एंड्राएड 14 बेस्ड हायपर ओएस पर चलता है और कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें 2 साल का ओएस अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 108एमपी सैमसंग इसोसेल एचएम 6 सेंसर और 2 एमपी मैक्रो सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13एमपी का भी कैमरा मौजूद है। डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए ये फोन आईपी53 रेटेड है और इसमें आईआर ब्लास्टर भी दिया गया है। इस फोन की प्रभावी कीमत 12 हजार रुपये से कम है। पहली सेल के दौरान पोको एम6 प्लस का 6जीबी रैम और 8जीबी रैम वेरिएंट क्रमशः 11,999 रुपये और 13,499 रुपये की प्रभावी कीमत पर उपलब्ध होगा। वहीं, एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 1,000 की छूट मिलेगी और 6जीबी रैम वेरिएंट के लिए एडिशनल 5,000 रुपये का कूपन भी होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट