नंद चतुर्वेदी जन्म शतवार्षिकी परिसंवाद रविवार को..
उदयपुर, 03 अगस्त । राजस्थान में ख्यातनाम कवि स्व. नंद चतुर्वेदी की जन्म शताब्दी पर साहित्य अकादमी नई दिल्ली तथा नंद चतुर्वेदी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को यहां नंद चतुर्वेदी जन्म शतवार्षिकी परिसंवाद का आयोजन किया जाएगा।
फाउंडेशन के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के गोल्डन जुबली गेस्ट हाउस के बप्पा रावल सभागार में आयोजित होने वाले परिसंवाद कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार नंदकिशोर आचार्य उद्घाटन वक्तव्य देंगे।
इस सत्र में साहित्य अकादमी के सहायक संपादक अजय कुमार शर्मा, साहित्य अकादमी सामान्य परिषद के सदस्य माधव हाडा एवं नंद चतुर्वेदी फाउंडेशन के सचिव अनुराग चतुर्वेदी का सानिध्य प्राप्त होगा। इसी सत्र में नंद चतुर्वेदी रचनावली का अतिथियों द्वारा लोकार्पण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नंद चतुर्वेदी के पद्य साहित्य पर आधारित प्रथम सत्र मध्याह्न 12 बजे से प्रारंभ होगा जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार एवं रिटायर्ड आईएएस हेमंत शेष करेंगे। इस सत्र में शंभू गुप्त, देवेंद्र चैबे और रेणु व्यास का आलेख पाठ होगा। उन्होंने बताया कि अपराहन 2.30 बजे से प्रारंभ होने वाले द्वितीय सत्र की अध्यक्षता दामोदर खडसे करेंगे। नंद चतुर्वेदी के गद्य साहित्य विषय पर इस सत्र में मलय पानेरी, ब्रजरतन जोशी और पल्लव अपने पत्र वाचन करेंगे।