जीप पलटने से चार व्यक्तियों की मौत..
बारां, । राजस्थान में बारां जिले के भंवरगढ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक जीप पलटने से चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच से अधिक घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बारां से केलवाडा की ओर जा रही यह जीप शुक्रवार रात करीब दस बजे भंवरगढ कस्बे के समीप सडक पर अचानक गाय आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में लाखन सहरिया 25, फूलचंद सहरिया 50, राजू सहरिया एवं हरिचरण की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गये।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बूलेंस से किशनगंज चिकित्सालय पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट