उत्तर इज़राइल पर दर्जनों रॉकेट दागे : हिजबुल्लाह..
बेरूत, 04 अगस्त। हिजबुल्लाह ने रविवार को कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान पर इजरायल के हमलों के जवाब में उत्तरी इजरायल पर दर्जनों कत्युशा रॉकेट लॉन्च किए हैं। यह जानकारी लेबनान के अल मनार टीवी ने दी।
ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि इज़रायल की आयरन डोम वायु रक्षा प्रणाली ने देश के उत्तरी हिस्से में कई मिसाइलों को रोका।
लेबनानी सैन्य सूत्रों ने बताया कि शनिवार को एक इजरायली ड्रोन ने हवा से जमीन पर मार करने वाली दो मिसाइलों के साथ दक्षिण-पूर्वी गांव डेर सिरियाने के केंद्र में एक छोटी सी दुकान को निशाना बनाया, जिसमें एक लेबनानी लड़के की मौत हो गई और तीन बच्चों सहित छह नागरिक घायल हो गए।
सियासी मियार की रीपोर्ट