जीमेल की इस खास ट्रिक से दूर हो जाएगी यूजर्स की बड़ी परेशानी, बस फॉलो करें आसान प्रक्रिया
गूगल अपने यूजर्स को कई सारी सुविधाएं उपलब्ध कराता है, इसमें जीमेल का नाम भी शामिल है। अगर आप अपने ईमेल बॉक्स में स्पैम और मार्केटिंग ईमेल से परेशान हैं तो आपको यहां पर राहत मिल सकती है। जीमेल में यूजर्स को कुछ ऐसी ट्रिक मिलती है, जिनकी वजह से यूजर्स स्पैम और मार्केटिंग ईमेल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। लोगों को अक्सर कोई महत्वपूर्ण ईमेल तलाशने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है, क्योंकि स्पैम और मार्केटिंग के कई सारे ईमेल बॉक्स में होते हैं।
इस ट्रिक से दूर हो जाएगी यूजर्स की बड़ी परेशानी
स्पैम और मार्केटिंग ईमेल से निपटने के लिए यूजर्स जीमेल में फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही जीमेल ने स्पैम और मार्केटिंग ईमेल से निपटने के लिए एक खास तरीका बताया था। इस ट्रिक के जरिए यूजर्स की बड़ी परेशानी दूर हो सकती है।
जीमेल में स्पैम और मार्केटिंग ईमेल को ऐसे मैनेज करें
-सबसे पहले अपने डिवाइस में जीमेल को खोल लें।
-इसके बाद जीमेल सर्च विकल्प में जाकर सब्सक्राइब टाइप करना है।
-ऐसा सर्च करते ही यूजर्स द्वारा सारे सब्सक्राइब ईमेल की सूची सामने आ जाएगी।
-इसके बाद दाई ओर एक फिल्टर आइकन का विकल्प मिलेगा। ये ऑप्शन सर्च बार के साथ ही होता है।
-फिर क्रिएट फिल्टर के विकल्प पर जाना है।
-इसके बाद अप्लाई दी लेबल पर क्लिक करना है, इसके बाद लेबल का चुनाव करना होगा और फिर नए लेबल को तैयार कर सकते हैं।
-यहां पर आपको लेबल का नाम देना होगा, आप चाहे तो सब्सक्राइब नाम भी दे सकते हैं, फिर क्रिएट बटन पर क्लिक करना है।
-इसके बाद ऑलसो अप्लाई दी फिल्टर पर क्लिक करना है, ऐसा करने के बाद सेट किए गए फिल्टर के हिसाब से सभी ईमेल सामने आ जाएगी।
-इसके बाद नए फिल्टर के विकल्प पर क्लिक करना है, ऐसा करते ही नया फोल्डर बन जाएगा।
स्पैम और मार्केटिंग ईमेल के लिए अलग फोल्डर
-जीमेल में मिलने वाले इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने सभी स्पैम और मार्केटिंग ईमेल को क्रिएट किए गए नए फोल्डर में डाल सकते हैं।
-जीमेल की इस सुविधा के दम पर यूजर्स अपने महत्वपूर्ण ईमेल को आसानी से खोज सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ, ईमेल बॉक्स पहले से थोड़ा सा खाली हो जाएगा।
-यदि आप चाहते हैं कि सभी जरूरी मैसेज को एक नए फोल्डर में ट्रांसफर कर दिया जाए तो ऐसा भी कर सकते हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट