कटिहार में दो बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौत…
कटिहार, 05 अगस्त। बिहार में कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में सोमवार को दो बाइक के बीच हुयी टक्कर में चार युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दो बाइक पर सवार चार युवक सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर मनिहारी घाट जल भरने जा रहे थे। इस दौरान कुमारीपुर कजरा गांव के समीप दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी। इस घटना में चार युवकों की मौत हो गयी
सूत्रों ने बताया कि मृतकों में दो की पहचान कटिहार जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका गांव निवासी सूरज कुमार सिंह और कृष्णा राम के रूप में की गयी है। दो अन्य युवक पूर्णिया जिले के सरसी इलाके के रहनेवाले हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्