Saturday , January 4 2025

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने आतंकवाद के खतरे की चेतावनी का स्तर बढाया..

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने आतंकवाद के खतरे की चेतावनी का स्तर बढाया..

मेलबर्न, 05 अगस्त। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने सोमवार को देश में आतंकवाद के खतरे की चेतावनी के स्तर को ‘‘संभवत:’’ से बढ़ाकर ‘‘संभावित’’ कर दिया। इसके लिए सरकार ने युवाओं में बढ़ती कट्टरता और इजराइल-हमास संघर्ष के कारण सामुदायिक तनाव के बारे में चिंताओं का हवाला दिया है।

ऐसा पहली बार है जब नवंबर 2022 के बाद से खतरे के स्तर को पांच-स्तरीय ‘नेशनल टेररिजम थ्रेट एडवाइजरी सिस्टम’ के मध्य तक बढ़ा दिया गया है।

प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने कहा कि हालांकि अधिकारियों का मानना है कि मौजूदा हालात में आतंकवाद एक बड़ा खतरा बन गया है, लेकिन उन्हें किसी विशेष खतरे के बारे में जानकारी नहीं है।

अल्बानीज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आस्ट्रेलिया के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ‘‘संभावित’’ का मतलब यह नहीं है कुछ होने वाला है और इसका अर्थ यह भी नहीं है कि किसी धमकी या खतरे के बारे में खुफिया जानकारी मिली है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार देश की जासूसी एजेंसी ‘ऑस्ट्रेलियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस ऑर्गेनाइजेशन’ की सलाह पर काम कर रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिल रही है कि आस्ट्रेलिया के लोग विभिन्न प्रकार की चरमपंथी विचारधाराओं को अपना रहे हैं और सतर्क रहना हमारी जिम्मेदारी है।’’

सियासी मियार की रीपोर्ट