Sunday , December 29 2024

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उलझ का बुरा हाल, 3 दिन में 5 करोड़ रुपये का कारोबार..

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उलझ का बुरा हाल, 3 दिन में 5 करोड़ रुपये का कारोबार..

मुंबई, 05 अगस्त । जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ अगस्त को रिलीज हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रही है। फिल्म 3 दिन में 5 करोड़ रुपये का कारोबार नहीं कर पाई है। इस बीच अब तीसरे दिन की कमाई सामने आ गयी है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘उलझ’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया। जान्हवी कपूर और गुलशन देवैया स्टारर ‘उलझ’ ने पहले दिन सिर्फ 1.10 करोड़ कारोबार किया। दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जिसके बाद इस फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.90 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी होगी। देखना अहम होगा कि फिल्म की कमाई बढ़ती है या नहीं।

सुधांशु सरिया के निर्देशन में बनी जासूसी थ्रिलर फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण विनीत जैन और जंगली पिक्चर्स ने किया है। यह कहानी एक युवा आईएफएस अधिकारी की है।

सियासी मियार की रीपोर्ट