अविर्भव और अथर्व बनें सुपरस्टार सिंगर 3 के विजेता,.
मुंबई, 05 अगस्त। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के सिंगिंग रियलिटी शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ के सीजन 3 के विजेता अविर्भव एस और अथर्व बख्शी बन गये हैं।
रविवार 04 अगस्त को सुपरस्टार सिंगर 3 का ग्रैंड फिनाले हुआ। शो के ग्रैंड फिनाले में नौ टॉप प्रतिभागी शामिल हुये।इस सीजन में पहली बार दो विजेताओं की घोषणा की गई।केरल के अविर्भव एस और झारखंड के अथर्व बख्शी ने सुपरस्टार सिंगर 3 का खिताब अपने नाम किया। ट्रॉफी के साथ-साथ दोनों बच्चों को प्राइज मनी में 10-10 लाख रुपये मिले हैं।
सुपरस्टार सिंगर 3 की शो में जज नेहा कक्कड़ और मेंटर्स का एक पैनल शामिल था, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को कई संगीत चुनौतियों में भाग लेने के दौरान मार्गदर्शन और सहायता प्रदान की। इस शो की मेजबानी हर्ष लिंबाचैया ने की।
सियासी मियार की रीपोर्ट