जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सेना ने संदिग्ध घुसपैठियों पर गोलीबारी की, तलाश अभियान जारी..
जम्मू, । जम्मू-कश्मीर के अखनूर और सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार आधी रात को संदिग्ध घुसपैठियों के दो समूहों की गतिविधि का पता लगने के बाद सेना के जवानों ने उन पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दूसरी तरफ से गोलीबारी की कोई सूचना नहीं है, लेकिन सीमा पार से घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए अखनूर और सुंदरबनी सेक्टर में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित अखनूर के बट्टल सेक्टर में अग्रिम क्षेत्र में रात करीब डेढ़ बजे तीन से चार घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद सेना के मुस्तैद जवानों ने गोलीबारी की।
उन्होंने बताया कि रात में इलाके में ड्रोन के जरिये निगरानी की गई और कड़ी घेराबंदी के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए। सुबह होते ही तलाश अभियान शुरू कर दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, सेना के जवानों ने राजौरी जिले के सुंदरबनी-नौशेरा सेक्टर में अग्रिम इलाके में रात करीब साढ़े 12 बजे संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद उन्होंने कई राउंड गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में तलाश अभियान जारी है।
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को रद्द किए जाने के पांच वर्ष सोमवार को पूरे हुए, जिसके मद्देनजर केंद्र-शासित प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट