वरूण धवन ने सिनेमाघर में देखी गोविंदा की सुपरहिट फिल्म ‘राजा बाबू’…
मुंबई, 06 अगस्त। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म राजाबाबू सिनेमाघर में देखी।
पीवीआर-आईनॉक्स थिएटर्स कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर रहा है। यह सेलिब्रेशन दो अगस्त से शुरू हुआ है, जो 14 अगस्त तक चलेगा। इसमें वह सभी फिल्में रिलीज की गई हैं, जो कॉमेडी एंटरटेनर हों और जिन्हें दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया। इस लिस्ट में राजा बाबू फिल्म के अलावा मस्ती,गोलमाल रिटर्न्स और पार्टनर भी शामिल है। हाल ही में वरुण धवन सिनेमाघर में फिल्म राजाबाबू को देखने का एक्सपीरियंस शेयर किया।वरूण धवन ने अपने पापा डेविड धवन निर्देशित राजाबाबू बेहद पसंद आयी।
वरुण धवन ने फिल्म राजाबाबू के कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। फिल्म राजाबाबू में गोविंदा की एक्टिंग देख अपनी हंसी नहीं रोक पाए हैं। वरुण धवन के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए करिश्मा कपूर ने ‘राजा बाबू’ को अपनी मेमोरी में से एक बताया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट