Tuesday , December 31 2024

अमरनाथ यात्रा: 1873 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू आधार शिविर से रवाना..

अमरनाथ यात्रा: 1873 तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू आधार शिविर से रवाना..

जम्मू, 06 अगस्‍त। यहां भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से एक दिन के स्थगित रहने के बाद मंगलवार को 1873 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था ‘बम बम भोले’ का जाप करते हुए श्री अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 69 वाहनों के बेड़े में 1873 तीर्थयात्री केवल बालटाल के लिए रवाना हुए, जबकि पहलगाम के लिए कोई भी तीर्थयात्री नहीं गया।
अनुच्छेद 370 हटने की पांचवीं वर्षगांठ के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से सोमवार को यात्रा निलंबित कर दी गई थी। पिछले साल, 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने गुफा मंदिर में दर्शन किए। 52 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी।

सियासी मियार की रीपोर्ट