मुर्मु ने फिजी में श्री शिव सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में की पूजा अर्चना..
सुवा/नई दिल्ली, 07 अगस्त। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को प्रशांत क्षेत्र के सबसे बड़े मंदिर, नाडी (फिजी) में श्री शिव सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’पर कहा,“राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रशांत क्षेत्र के सबसे बड़े मंदिर, नाडी में श्री शिव सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर का दौरा किया। यह दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव का जश्न मनाने का एक विशेष क्षण है।” राष्ट्रपति इन दिनों फिजी के आधिकारिक प्रवास पर है।
सियासी मियार की रीपोर्ट