यादव ने की हस्तनिर्मित उत्पाद अपनाने की अपील..
भोपाल, 07 अगस्त । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर राज्य के नागरिकों से हथकरघा एवं स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की है।
डॉ यादव ने एक्स पोस्ट में सभी बुनकरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बुनकर स्वदेशी से स्वाभिमान की भावना को सहेजे हुए भारतीय परंपराओं को अपने कार्य से जीवंत रखे हुए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पूरा करने में सहभागी बनें।
सियासी मियार की रीपोर्ट