सिग्नेचर ग्लोबल ने जून तिमाही में शुद्ध कर्ज में 16 फीसदी की कटौती की..
नई दिल्ली। रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल का शुद्ध कर्ज जून तिमाही में 16 फीसदी घटकर 980 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने बताया कि आवासीय परियोजनाओं में मजबूत बिक्री के बीच बेहतर नकदी प्रवाह के चलते यह कमी आई है।
कंपनी ने जून तिमाही के लिए अपनी ताजा निवेशक प्रस्तुति में बताया कि 30 जून, 2024 तक उसका शुद्ध कर्ज 980 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले वित्त वर्ष के अंत में यह 1,160 करोड़ रुपये था। प्रस्तुति में कहा गया, ”कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में शुद्ध कर्ज को अनुमानित परिचालन अधिशेष के 0.5 गुना से कम पर रखना है।”
कंपनी के चेयरमैन और पूर्णकालिक निदेशक प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि पहली तिमाही में वार्षिक पूर्व-बिक्री लक्ष्य का 30 प्रतिशत हासिल कर लिया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट