शाहरुख ने 11 साल पहले की थी दीपिका के लेडी सिंघम बनने की भविष्यवाणी!
-दीपिका ने किंग खान की भविष्यवाणी का वीडिया सोशल मीडिया पर शेयर किया
मुंबई, बॉलीवुड की मशहूर जोड़ियों में एक नाम दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का भी है। शाहरुख और दीपिका ने पहली बार फिल्म ओम शांति ओम में साथ काम किया था। इसके बाद कई फिल्मों में शाहरुख और दीपिका की केमिस्ट्री लाजवाब थी। उनकी सुपर हिट फिल्मों की सूची में चेन्नई एक्सप्रेस भी शामिल है। कॉमेडी, एक्शन और रोमांस से भरपूर रोहित शेट्टी निर्देशित चेन्नई एक्सप्रेस सुपरहिट हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री लाजवाब थी। फिल्म को 11 साल पूरे हो गये हैं। इस खास मौके पर मीनम्मा (दीपिका का ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर) ने सोशल मीडिया पर एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है, जिसमें किंग खान उनके लिए एक भविष्यवाणी करते हुए दिखाई दिये। दरअसल, 11 साल पहले चेन्नई एक्सप्रेस के सेट पर शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण को लेकर भविष्यवाणी की थी कि वो रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा होंगी। उन्होंने फिल्म के सेट पर कॉन्फिडेंट होकर कहा था कि वह सिंघम 5 में होंगी और ऐसा हुआ भी। शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख ने सिंघम का सिग्नेचर पोज भी बनाया, जो सिंघम अगैन के पोस्टर में दीपिका ने भी बनाया है। दीपिका पादुकोण ने चेन्नई एक्सप्रेस के सेट से शेयर किए गए वीडियो में शाहरुख खान के साथ कई और खूबसूरत मोमेंट्स भी दिखाए हैं। इसे शेयर करते हुए कलाकार ने कैप्शन में लिखा, आपको क्या लगता है मुझे यह डायलॉग कितनी बार दोहराना पड़ा होगा? सही जवाब को मिलेगा एक बकवास डिक्शनरी। रोहित शेट्टी की सिंघम फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म सिंघम अगैन में दीपिका भी हैं। सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा और सूर्यवंशी के बाद कॉप सीरीज की पांचवीं सिंघम अगैन इसी साल रिलीज होने वाली है जिसमें दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाती हुई नजर आएंगी। फिल्म में रणवीर सिंह, अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट