Sunday , January 5 2025

पंजाब के एक उद्योगपति ने टीटीडी संचालित न्यास को दान किए 21 करोड़ रुपये..

पंजाब के एक उद्योगपति ने टीटीडी संचालित न्यास को दान किए 21 करोड़ रुपये..

तिरुपति (आंध्र प्रदेश),। पंजाब के एक उद्योगपति ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के एसवी प्राणदान न्यास को 21 करोड़ रुपये का दान दिया। यह न्यास निर्धनों को मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करता है।

एसवी प्राणदान न्यास का उद्देश्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त निर्धन रोगियों को मुफ्त जीवनदायी चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है।

न्यास ने रविवार रात एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राजिंदर गुप्ता ने टीटीडी के एसवी प्राणदान न्यास को 21 करोड़ रुपये का दान दिया है।’’

उन्होंने अपने परिवार के साथ दान का चेक टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी को सौंपा।

टीटीडी की ओर से संचालित अस्पतालों और प्रसूति अस्पताल में एसवी प्राणदान न्यास योजना उपलब्ध है।

सियासी मियार की रीपोर्ट