आबकारी से प्राप्त राजस्व का उपयोग सुविधाओं के विकास के लिए किया जा रहा है: पुदुचेरी मुख्यमंत्री..
पुदुचेरी। पुदुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने सोमवार को विधानसभा को बताया कि आबकारी विभाग के माध्यम से अर्जित राजस्व का उपयोग विधानसभा क्षेत्रों में सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया गया है।
मुख्यमंत्री ने द्रविड मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) विधायक आर. सेंथिल कुमार के लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि शराब की दुकानों से सरकार को मिलने वाले राजस्व का उपयोग सड़कें बनाने तथा अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में इस नीति का पालन कर रही है।
रंगासामी ने कराईकल के तिरुनालार खंड से विधायक पी. आर. शिवा को बताया कि कराईकल में जल्द ही एक सरकारी अस्पताल बनाया जाएगा जिसमें लोगों की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी सुविधाएं होंगी।
शून्यकाल के दौरान विभिन्न दलों के सदस्यों ने भारी बारिश से लोगों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा निवारक उपाय किए जाने की जोरदार मांग की।
विपक्षी कांग्रेस विधायक एम. वैद्यनाथन ने सरकार का ध्यान पुडुचेरी में नौ और 10 अगस्त को हुई ‘भारी बारिश’ से मची तबाही की ओर आकर्षित किया और कहा, ‘‘पिछले 35 सालों में इतनी भारी बारिश नहीं देखी गई।’’
उन्होंने लोगों की मदद करने और प्राकृतिक आपदा के दौरान संपत्तियों की सुरक्षा के लिए सरकारी विभागों के पास पर्याप्त उपकरणों के अभाव पर चिंता व्यक्त की।
नामित सदस्य आर. बी. अशोक बाबू ने कहा, ‘‘सरकार को विभागों को नवीनतम उपकरणों से लैस करना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि बरसात के करीब आने के साथ ही सरकार को वर्षा जल निकासी के उपाय करने चाहिए।
सत्तारूढ़ आल इंडिया एनआर कांग्रेस (एआईएनआरसी) विधायक लक्ष्मीकांतन ने कहा कि हाल ही में हुई बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों से डेंगू और अन्य बीमारियों के मामले सामने आए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग को लोगों को ऐसे स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिए अपनी मशीनरी को तैयार करना चाहिए।qq
सियासी मियार की रीपोर्ट