महिला चिकित्सक का यौन उत्पीड़न एवं हत्या: पीड़ित परिवार के घर गईं ममता..
कोलकाता, । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरजी कर अस्पताल की उस महिला चिकित्सक के घर जाकर उसके माता-पिता तथा परिवार के सदस्यों से बातचीत की जिसका शव अस्पताल में अर्धनग्न अवस्था में मिला था। बनर्जी दोपहर में बारह बज कर 45 मिनट पर परास्नातक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के घर पहुंचीं। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह उसके माता-पिता और परिवार के सदस्यों से बात कर रही हैं।’’ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अंदर कथित रूप से बलात्कार तथा हत्या की शिकार हुई महिला चिकित्सक का शव शुक्रवार को सुबह संगोष्ठी कक्ष में मिला था। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट