प्रदीप पांडेय चिंटू, मुकेश चौहान और निर्देशक चन्दन सिंह की फिल्म ”चिंटू की दुल्हनिया” का फर्स्ट लुक आउट…
मुंबई, । जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”चिंटू की दुल्हनिया” का मुंबई में फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। फिल्म के निर्देशक चन्दन सिंह ने बताया की यह भोजपुरी फिल्म ”चिंटू की दुल्हनिया” कॉमेडी हॉरर है। जिस की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है। देसी धुन म्यूजिक पर इसका ट्रेलर जल्द रिलीज की जाएग। सिनेमाघरों में फिल्में देखना हर किसी को पसंद है। हॉरर फिल्मों में अब डर के साथ दर्शकों को हंसाने की भी कोशिश होती है। हॉरर में कॉमेडी का तड़का लगाकर फिल्म मेकर्स को बहुत फायदा होता है, जो लोग हॉरर मूवी नहीं देखते पर कॉमेडी देखते हैं वह भी हॉरर कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं। आज के समय में सिनेमाघरों में लोग अपनी पसंद के कंटेंट को देखना चाहते हैं। इन कंटेंट में कॉमेडी, हॉरर कॉमेडी, रोमांटिक और सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में शामिल है। फिल्म के मुख्य कलाकार है -प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह, शिल्पी राघवानी, प्रमोद माउथो, राम सूजन सिंह, रश्मि शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, सोनिया मिश्रा, नेहा सिंह, कृष्णा कुमार सोनी, महेश आचर्य, मनोज दिवेदी, पूर्वी, अमन सिंह चौहान, नन्द किशोर, अभय झा, मेहनाज़ श्रॉफ, देव सिंह, सिप्पी भट्ट, अंकित चौहान, विशाल सिंह, रॉकी, मोहित कनोजिया आदि है। जॉली हिट्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ”चिंटू की दुल्हनिया” के निर्माता मुकेश जवाहिर चौहान, निर्देशक चंदन सिंह, लेखक वीरू ठाकुर, छायांकन समीर सय्यद, एक्शन दिलीप यादव, प्रचारक संजय भूषण पटियाला, डांस कानू मुखर्जी, रामदेवन और संगीत राजेश प्रसाद ने तैयार किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट