फिल्म किंग के लिये वजन कम करेंगे शाहरूख खान..
मुंबई, । बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान अपनी आने वाली फिल्म किंग के लिये वजन कम करेंगे। सिद्धार्थ आनंद की कंपनी मारफ्लिक्स पिक्चर्स और शाहरुख खान की होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्म ‘किंग’ में शाहरूख खान और उनकी बेटी सुहाना की मुख्य भूमिका है। फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन की भी एंट्री हो गई है। फिल्म किंग का निर्देशन सुजॉय घोष करेंगे।फिल्म किंग में जोरदार एक्शन देखने को मिलेगा।
शाहरुख खान ने कहा कि मेरी अगली फिल्म किंग है, जिसमें मैं नजर आऊंगा। इस फिल्म पर मुझे काम शुरू करना है। अपना वजन भी कम करना पड़ेगा। इस बार मुझे अपने कंफर्म जोन से बाहर जाने की जरूरत है, जिससे एक्शन सीन्स करने के बाद मेरा दर्द किसी को दिखाई न दें। यह सब बहुत ही दर्दनाक होता है।एक्शन मुश्किल है, आपको इसे सीखना पड़ता है और कुछ खतरनाक स्टंट डबल्स करते हैं। मेरे पास कुछ बेहतरीन लोग हैं, लेकिन यदि आपको इसे सच में दिखाना है तो 80 प्रतिशत आपको इसे खुद ही करना होगा। वरना, यह सही नहीं लगेगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट