Saturday , January 11 2025

हैरिस का साक्षात्कार लेने के लिए तैयार हैं मस्क…

हैरिस का साक्षात्कार लेने के लिए तैयार हैं मस्क…

वाशिंगटन, 13 अगस्त । अमेरिका के अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने मंगलवार को कहा कि वह अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर उपराष्ट्रपति एवं डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का साक्षात्कार लेने के लिए तैयार हैं।
श्री मस्क ने सोमवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का एक्स पर साक्षात्कार लिया था। उन्होंने जुलाई में एक्स पर कहा था कि वह श्री ट्रंप की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे एक्स पर सुश्री कमला की भी मेजबानी करके खुशी होगी।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने जुलाई में डेमोक्रेटिव पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया था और सुश्री हैरिस का समर्थन करने की घोषणा की थी।

सियासी मियार की रीपोर्ट