Saturday , December 28 2024

ऐसा वर दो महादेव का प्रसारण 15 अगस्त को बी4यू भोजपुरी पर..

ऐसा वर दो महादेव का प्रसारण 15 अगस्त को बी4यू भोजपुरी पर..

मुंबई, 14 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर भगवान शिव की महिमा को समर्पित लोकप्रिय टीवी चैनल बी4यू भोजपुरी का भक्तिमय कार्यक्रम ऐसा वर दो महादेव का प्रसारण किया जा रहा है।

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियां अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, और अंजना सिंह समेत अन्य कलाकार एक साथ बाबा भोलेनाथ की भक्ति में नजर आयेंगे।ऐसा वर दो महादेव का प्रसारण 15 अगस्त को संध्या 6 बजे और पुनः 16 अगस्त को प्रातः 7 बजे बी4यू भोजपुरी पर किया जाएगा।

बी4यू भोजपुरी के संदीप सिंह और यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं थी। शुभी शर्मा, रितेश पाण्डेय, स्मृति सिन्हा,अंकुश राजा, सपना चौहान, संजना पाण्डेय, नीलम गिरी, आकाश गहरवार, प्रशांत सिंह, और लाडो मधेशिया ने भी अपनी-अपनी विशेष प्रस्तुतियों से महफिल को और भी जीवंत बना दिया था।

सियासी मियार की रीपोर्ट