फ्रांस में दो राफेल लड़ाकू विमानों के टकराने के कारण दो पायलटों की मौत..
पेरिस, 16 अगस्त। फ्रांस में दो राफेल लड़ाकू विमानों के प्रशिक्षण मिशन के दौरान हुई दुर्घटना में दो पायलटों की मौत हो गई।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार रात सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “हमें यह जानकर बहुत दुख हो रहा है कि राफेल प्रशिक्षण मिशन के दौरान हवाई दुर्घटना में मौतें हुई हैं।”
वहीं, फ्रांसीसी वायु सेना ने एक्स पर कहा कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार लगभग 12:30 बजे जर्मनी में ईंधन भरने के मिशन से लौटते समय पूर्वोत्तर फ्रांस में दो राफेल लड़ाकू विमान हवा में टकरा गए और फिर जमीन पर गिर गए। एक विमान में दो पायलट और दूसरे में एक पायलट था। इससे पहले अपराह्न में फ्रांसीसी अधिकारियों ने घोषणा की कि एक विमान में अकेला पायलट सुरक्षित और स्वस्थ पाया गया है।
vसियासी मियार की रीपोर्ट