कंगना रनौत ने स्त्री 2 की टीम को फिल्म की सफलता के लिये बधाई दी…
मुंबई, 17 अगस्त बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म स्त्री 2 की सफलता पर स्त्री 2 की पूरी टीम को बधाई दी है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। कंगना ने सोशल मीडिया पर ‘स्त्री 2’ की सफलता पर स्त्री 2 की टीम को बधाई दी है।
कंगना ने लिखा, फिल्म स्त्री-2 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पूरी टीम को बधाई, लेकिन फिल्म का असली हीरो उसका निर्देशक होता है। भारत में हम निर्देशकों की उतनी तारीफ नहीं करते हैं और न ही उन्हें फिल्म के हिट होने पर ज्यादा श्रय देते हैं, इसलिए बहुत सारे युवा, लेखक या निर्देशक नहीं, बल्कि एक्टर बनने की इच्छा रखते हैं। फिल्मों में करियर बनाने की चाहत रखने वाले जितने भी व्यक्ति आज तक मुझसे मिले हैं वे या तो अभिनेता बनना चाहते हैं या सुपरस्टार। अगर सभी अभिनेता बन जाएंगे तो फिल्में कौन बनाएगा! सोचो!इसलिए उन अच्छे निर्देशकों के बारे में पढ़िए जो आपकाे एंटरटेन करने के लिए इतनी मेहनत करते हैं। उन्हें फॉलो कीजिए और उनके जीवन के बारे में जानिए। उनकी तारीफ कीजिए… प्रिय अमर कौशिक सर, मोस्ट अवेटेड ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के लिए थैक्यूं।
उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं।अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2, करीब 90 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है।‘स्त्री 2′ का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट