Saturday , December 28 2024

कांतारा के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना मेरे लिए सम्मान की बात : ऋषभ…

कांतारा के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना मेरे लिए सम्मान की बात : ऋषभ…

मुंबई, 17 अगस्‍त । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ का कहना है कि कांतारा के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना उनके लिये सम्मान की बात है। शुक्रवार को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई। कन्नड़ फिल्म कांतारा के लिए ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर चुना गया।

ऋषभ ने कहा,कि वह कन्नड़ दर्शकों के आभारी हैं, जिन्होंने फिल्म को इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहा, कांतारा के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं उस हर शख्स का दिल से आभारी हूं, जो इस यात्रा में मेरे साथ रहा। कलाकारों, तकनीशियनों और खास तौर पर होमेबल फिल्म्स। यह फिल्म आज जहां है, वहां दर्शकों ने पहुंचाया है।उनका समर्थन देखकर मैं भारी जिम्मेदारी का एहसास करता हूं। मैं और ज्यादा मेहनत करूंगा और दर्शकों के लिए बेहतर फिल्में बनाऊंगा। अति सम्मान के साथ, मैं अपना पुरस्कार कन्नड़ दर्शकों, दैवा नर्तकों और अप्पू सर को समर्पित करता हूं। दैवाओं के आशीर्वाद से हम इस लम्हे तक पहुंचे हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट