व्हाट्सएप में ऑटो सेविंग मीडिया फाइल्स से मिलेगा छुटकारा, फॉलो करें यह आसान प्रोसेस…
मेटा कंपनी का फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप काफी लोकप्रिय मैसेजिंग एप है। व्हाट्सएप यूजर्स को लगातार नए-नए फीचर्स देता रहता है। प्लेटफॉर्म पर कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर्स के लिए काफी काम आते हैं। इसमें ऑटोमैटिक मीडिया फाइल्स का डाउनलोड होना भी शामिल है। इसमें फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स आसानी से सीधे फोन की गैलरी में आ जाते हैं। मगर इस वजह से गैर-जरूरी फाइल्स भी डिवाइस की स्टोरेज घेर लेती हैं।
सभी चैट्स और ग्रुप के लिए करें यह काम
व्हाट्सएप पर आने वाली गैर जरूरी मीडिया फाइल्स को ऑटोमैटिक डाउनलोड होने से रोका जा सकता है। ऐसे में फोन की स्टोरेज जल्दी भरने से बच जाएगी। अगर आप व्हाट्सएप पर सभी चैट्स और ग्रुप के लिए मीडिया फाइल्स को ऑटोमैटिक डाउनलोड होने से रोकना चाहते हैं तो इस सुविधा को बंद कर सकते हैं।
-सबसे पहले अपने डिवाइस में व्हाट्सएप खोलें।
-इसके बाद ऊपर दाई तरफ दी गई तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
-फिर नीचे आने के बाद सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करें।
-इसके बाद चैट्स के ऑप्शन पर टैप करें।
-फिर मीडिया विजिबिलिटी के विकल्प वाले टोंगल को ऑफ कर दें।
इस सेटिंग को करने के बाद आगे से कोई भी मीडिया फाइल ऑटोमैटिकली डाउनलोड होकर फोन गैलरी में नहीं जाएगी।
किसी खास व्यक्ति या ग्रुप के लिए करें ये सेटिंग
अगर आप व्हाट्सएप पर किसी खास व्यक्ति या ग्रुप की मीडिया फाइल्स को ऑटोमैटिकली डाउनलोड होने से रोकना चाहते हैं तो इसके लिए सेटिंग को कस्टमाइज कर सकते हैं।
-सबसे पहले व्हाट्सएप में उस चैट या ग्रुप को खोलें, जिसमें मीडिया फाइल्स को खुद ही डाउनलोड होने से बंद करना चाहते हैं।
-इसके बाद ऊपर दाई तरफ दी गई तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
-फिर व्यू कॉन्टैक्ट या ग्रुप इंफो के विकल्प पर क्लिक करें।
-इसके बाद मीडिया विजिबिलिटी पर क्लिक करें और नहीं के ऑप्शन का चुनाव करें, फिर ओके पर क्लिक करें।
इस सेटिंग को करने के बाद किसी खास व्यक्ति या ग्रुप के जरिए आने वाली मीडिया फाइल्स को खुद ही डाउनलोड होने से रोका जा सकता है। साथ ही इससे फोन की स्टोरेज भरने से बचेगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट