केवलादेव नेशनल पार्क में तेन्दुआ दिखाई देने के बाद जारी किया अलर्ट..
भरतपुर, 19 अगस्त। राजस्थान में भरतपुर के विश्व प्रसिद्ध केवलादेव नेशनल पार्क में एक बार फिर तेन्दुये के दिखाई देने के बाद पार्क में सुबह ‘वॉक’ पर आने वाले लोगों के साथ अंदर मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलर्ट जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेन्दुये की दो दिन पहले सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई फ़ोटो के सामने आने के बाद घना प्रशासन ने लैपर्ड की मॉनिटरिंग शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो लेपर्ड के मूवमेंट को देखते पैदल चलने वाले लोगों पर लेपर्ड के हमले की आशंका को देखते घना प्रशासन कुछ दिन के लिए घना में लोगों के प्रवेश पर भी रोक लगा सकता है।
सूत्रों का कहना है कि करौली के पाँचना बाँध से छोड़े गए पानी के केवला देव में आने से पार्क के ज्यादातर हिस्से में पानी भर गया है जिसके कारण अब लैपर्ड सूखी जगह की तलाश कर रहा है। बताया गया कि गत वर्ष नवम्बर के महीने में नजर आया लैपर्ड सम्भवतः इतने समय से केवलादेव के अंदर की साइड में रह था लेकिन अब केवलादेव के फारेस्ट लॉज का इलाका सूखा होने के कारण उसका मूवमेंट इस तरफ हुआ है।
सियासी मियार की रीपोर्ट