Tuesday , January 7 2025

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में ट्रक से टकराई एंबुलेंस, छह लोग घायल..

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में ट्रक से टकराई एंबुलेंस, छह लोग घायल..

आगर मालवा, 19 अगस्त । मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक एंबुलेंस के एक ट्रक से टकरा जाने से छह लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तनोडिया थाने के प्रभारी सरदार सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब 10 बजे हुई, जब एक घायल व्यक्ति को आगर मालवा से निजी एंबुलेंस के जरिये उज्जैन ले जाया जा रहा था।

सिंह ने कहा, ‘एंबुलेंस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे छह लोग घायल हो गए। दो महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

सिंह ने बताया कि एंबुलेंस चालक कथित तौर पर नशे में था और घटना के बाद फरार हो गया। उन्होंने कहा कि फरार चालक की तलाश जारी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट