Saturday , December 28 2024

आपके आईफोन में तो नहीं है कोई हिडन एप, इस तरीके से करें पता…

आपके आईफोन में तो नहीं है कोई हिडन एप, इस तरीके से करें पता…

अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, आईफोन इस्तेमाल करने वालों के फोन में ऐसा ऐप होता है जिसके बारे में यूजर्स को कोई जानकारी नहीं होती। हिडन ऐप को खोजना अक्सर मुश्किल हो सकता है। एपल आईफोन में हिडन ऐप्स को कई तरीकों से खोजा जा सकता है। आईफोन यूजर को इसके लिए सर्च फीचर, ऑल होम स्क्रीन को इलैव्यूएट करना, ऐप लाइब्रेरी को वेरिफाई करने जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

आईफोन में ऐसे चेक करें हिडन ऐप्स

अगर आपको कोई ऐप होमस्क्रीन पर नजर नहीं आ रहा है। तो ऐसे में ऐप लाइब्रेरी में हो सकता है। ऐप लाइब्रेरी के लिए होम स्क्रीन को दायीं ओर से स्वाइप कर सकते हैं। ऐप्स कैटेगरीवाइज ऑर्गनाइज होती हैं। लेकिन आप अगर अल्फाबेटिकल लिस्ट को चेक करना चाहते हैं तो स्वाइप डाउन कर चेक कर सकते हैं।

वहीं अगर आपको लगता है कि कोई ऐप मिसिंग है तो हो सकता है कि ये गलती से अनइंस्टॉल हो गया हो। ऐप स्टोरी को ओपन कर अकाउंट आइकन पर टैप पर परचेस्ड ऑप्शन के साथ पुराने डाउनलोड ऐप्स को दोबारा इंस्टॉल कर सकते हैं।

आईओएस 18 अपडेट के बाद हिडन ऐप्स को खोजना अब के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बनाया जा रहा है। ऐप लाइब्रेरी में हिडन ऐप्स फोल्डर को ओपन करने के बाद कंटेंट व्यू के लिए फेस आईडी की जरुरत होगी। ऑथेंटिकेशन के साथ आपके आईफोन के हिडन ऐप्स केवल आप ही चेक कर सकेंगे।

सियासी मियार की रीपोर्ट