मोदी पोलैण्ड-यूक्रेन की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना…
नई दिल्ली, 21 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पोलैण्ड और यूक्रेन की तीन दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा पर बुधवार को रवाना हो गए।
श्री मोदी के विशेष विमान ने साढ़े नौ बजे उड़ान भरी। वह स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे वारसा मिलिट्री एयरपोर्ट पर उतरेंगे।
प्रधानमंत्री सबसे पहले नवानगर के जाम साहेब के स्मारक तथा मोन्टे कैसिनो एवं कोल्हापुर स्मारक पर जा कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे श्री मोदी भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट