Sunday , December 29 2024

स्त्री 2 की 250 करोड़ क्लब में एंट्री…

स्त्री 2 की 250 करोड़ क्लब में एंट्री…

मुंबई, 21 अगस्त। बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म स्त्री 2, ने 250 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म ‘स्त्री 2’ वर्ष 2018 में रिलीज सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है। फिल्म ‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर, राज कुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकार हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनीं फिल्म स्त्री 2 ने कई रिकॉर्ड बना डाले हैं। फिल्म स्त्री 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्त्री 2 ने 250 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।‘स्त्री 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 254 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। उम्मीद जतायी जा रही है कि स्त्री 2, जल्द ही 300 करोड़ की कमाई कर लेगी ।स्त्री 2′ का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर किया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट