शाहिद कपूर को लेकर एक्शन फिल्म बनायेंगे विशाल भारद्वाज…
मुंबई, 21 अगस्त । बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक विशाल भारद्वाज, शाहिद कपूर को लेकर एक्शन फिल्म बना सकते हैं। विशाल भारद्वाज ने शाहिद कपूर को लेकर ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ बनायी है। चर्चा है कि विशाल भारद्वाज एक बार फिर शाहिद कपूर को निर्देशित कर सकते हैं। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे, जो एक्शन से भरपूर थ्रिलर होगीयह एक मिशन-आधारित एक्शन थ्रिलर है।
कहा जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला और विशाल भारद्वाज का मानना है कि शाहिद कपूर इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त हैं। शाहिद कपूर इस एक्शन थ्रिलर की कहानी से प्रभावित थे और स्क्रिप्ट में जोरदार एक्शन देखकर इसे करने के लिए तुरंत राजी हो गए। वह सितंबर या अक्तूबर 2024 में इस फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं। इसे भारत और अमेरिका में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा।प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। यह फिल्म साल 2025 में रिलीज की जा सकती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट