Tuesday , December 31 2024

माही श्रीवास्तव और करिश्मा कक्कड़ का लोकगीत ‘हमार मरदा करेला गरदा’ रिलीज..

माही श्रीवास्तव और करिश्मा कक्कड़ का लोकगीत ‘हमार मरदा करेला गरदा’ रिलीज..

मुंबई, 22 अगस्त अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायिका करिश्मा कक्कड़ का लोकगीत ‘हमार मरदा करेला गरदा’ रिलीज हो गया है।

हमार मरदा करेला गरदा,गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवा पत्नी माही श्रीवास्तव अपने पति गोल्डी जायसवाल से बेहद प्रेम करती है। जब उसका पति कहीं जाने के लिए रेडी होता है तो पान का बीड़ा वह अपने पति को देती है। गले मे मफलर डालती है और अपने पति की बलईया लेती है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘हमार मरदा करेला गरदा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को खुशी कक्कड़ ने गाया है। इस गाने को शुभ दयाल ने लिखा है, जबकि चमन सिंह ने संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी एवं योगेश, डीओपी गौरव एंड राजन, एडिटर आलोक यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

सियासी मियार की रीपोर्ट