ठाणे में महिला से छेड़छाड़ और उसके मित्रों पर हमले के आरोप में चार के खिलाफ मामला दर्ज..
ठाणे, ठाणे पुलिस ने एक मामूली सड़क दुर्घटना के बाद एक महिला से छेड़छाड़ और उसके दो दोस्तों पर हमला करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे शिकायतकर्ता अपने दो पुरुष मित्रों के साथ कार से जा रही थी। उनकी कार से दुर्घटनावश एक राहगीर को मामूली चोट लग गई, जिसके बाद उसके दोस्तों ने वाहन में सवार दो लोगों पर हमला कर दिया।
अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि जब महिला ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसकी शर्ट खींची और उसके साथ छेड़छाड़ की।
अधिकारी ने कहा कि चारों लोगों पर एक महिला का शील भंग करने के लिए आपराधिक बल का प्रयोग करने, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने और साझा मंशा को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट