Tuesday , December 31 2024

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई उर्वशी रौतेला, सामने आई यह वजह…

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई उर्वशी रौतेला, सामने आई यह वजह…

मुंबई, 23 अगस्त अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को बुधवार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। उर्वशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। उर्वशी अपनी उंगली पर मामूली कट के लिए अस्पताल में भर्ती हुई। उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक रील वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्हें खून से सनी अपनी उंगली दिखाते हुए देखा जा सकता है।

क्लिप में आगे उर्वशी को अस्पताल की कुर्सी पर बैठे दिखाया गया है, उनके चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ है। वह किताब पढ़ रही हैं। पोस्ट का कैप्शन है, मेरे लिए प्रार्थना करें। वीडियो को महज एक घंटे में 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है। हालांकि, इस वीडियो पर उन्हें ट्रोल किया गया।

एक प्रशंसक ने लिखा, “उंगली पर छोटे से कट के बाद अस्पताल में भर्ती होने वाली पहली भारतीय महिला।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सर्जरी की जरूरत है। ‘ओवरएक्टिंग की दुकान’, ‘अरे काफ़ी खून बह गया, डोनर तो नहीं चाहिए। तुम्हारी धीमी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।”

बता दें कि उर्वशी ने ‘मिस दिवा- मिस यूनिवर्स इंडिया 2015’ का खिताब जीता। उन्होंने 15 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 2013 में अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में सनी देओल, अमृता राव और प्रकाश राज मुख्य भूमिकाओं में थे। उर्वशी ने 2015 में एक्शन फिल्म ‘मिस्टर ऐरावत’ से कन्नड़ में अपनी शुरुआत की, जिसे एपी. अर्जुन ने निर्देशित किया था।

उन्होंने कुणाल खेमू, मंदाना करीमी और ज़ोआ मोरानी अभिनीत फ़िल्म ‘भाग जॉनी’ के गाने ‘डैडी मम्मी’ में विशेष भूमिका निभाई थी। 30 वर्षीय अभिनेत्री ने ‘सनम रे’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘हेट स्टोरी 4’, ‘पागलपंती’, ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया है। उन्हें आखिरी बार सुसी गणेशन द्वारा लिखित और निर्देशित क्राइम ड्रामा ‘घुसपैठिया’ में देखा गया था। उर्वशी की अगली फिल्में ‘एनबीके 109’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘कसूर 2’ हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट