शेयर बाजार में चौथे दिन तेजी बरकरार…
मुंबई, 23 अगस्त अमेरिका में ब्याज दर में सितंबर से कटौती शुरू होने की पुष्टि के लिए फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के वक्तव्य से पहले विश्व बाजार के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर टिके रहने की बदौलत स्थानीय स्तर पर ऑटो और सर्विसेज समेत आठ समूहों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार लगातार चौथे दिन चढ़कर बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 33.02 अंक बढ़कर 81,086.21 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11.65 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,823.15 अंक पर रहा। हालांकि बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा। मिडकैप 0.66 प्रतिशत लुढ़ककर 48,321.92 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 0.15 प्रतिशत उठकर 55,681.89 अंक हो गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4048 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2064 में तेजी जबकि 1877 में गिरावट रही वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 22 कंपनियों में लिवाली जबकि 28 में बिकवाली हुई।
बीएसई के आठ समूहों में तेजी जबकि शेष में बिकवाली का दबाव रहा। इस दौरान सीडी 0.13, हेल्थकेयर 0.08, इंडस्ट्रियल्स 0.26, दूरसंचार 0.11, ऑटो 0.93, कैपिटल गुड्स 0.23, धातु 0.08, पावर 0.01 और सर्विसेज समूह के शेयर मजबूत रहे जबकि रियल्टी 2.41, आईटी 0.79, टेक 0.50, कमोडिटीज 0.35, ऊर्जा 0.23 और यूटिलिटीज समूह के शेयर 0.34 प्रतिशत गिर गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.22, जर्मनी का डैक्स 0.72, जापान का निक्केई 0.40 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.20 प्रतिशत चढ़ गया। हालांकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.16 प्रतिशत फिसल गया।
सियासी मियार की रीपोर्ट