अमेरिका में हिंदुओं ने कमला हैरिस के समर्थन में ‘हिंदू फॉर कमला हैरिस’ समूह बनाया…
वाशिंगटन, 23 अगस्त । अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन करने के लिए देश के कुछ हिंदुओं ने मिलकर ‘हिंदू फॉर कमला हैरिस’ समूह बनाया है। उनका मानना है कि वह भारत, अमेरिका और दुनिया के लिए अच्छी नेता होंगी।
‘हिंदू फॉर कमला हैरिस’ समूह के संस्थापक सदस्यों ने कहा कि ‘कमला देवी हैरिस को अमेरिका की 47वीं राष्ट्रपति’ नियुक्त होने में मदद के वास्ते के यह समूह बनाया गया है।
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (59) ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी औपचारिक रूप से बृहस्पतिवार को स्वीकार कर ली।
समूह के एक सदस्य ने कहा, ‘हमें कमला हैरिस को जीतने में मदद करनी चाहिए। यह अमेरिका, भारत और दुनिया के लिए सबसे अच्छा परिणाम होगा! ट्रंप एक आपदा हैं !”
एक अन्य सदस्य ने कहा, ”जीत का एक सरल रास्ता है। दूसरे पक्ष को खारिज किए बिना, हैरिस की उम्मीदवारी को इसलिए समर्थन दें, जिसके लिए वह खड़ी हैं।”
समूह ने हिंदुओं से चुनाव में मतदान करने, अपने घर के पास कमला हैरिस के समर्थन में संकेतक लगाने और उनके चुनाव-प्रचार अभियान में मदद करने के लिए चंदा देने का आग्रह किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट